हजारीबाग, मई 30 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के सायल खुर्द गांव स्थित बंगाली प्रसाद मेहता के कुएं में करैत सांप मिला है। बंगाली के पुत्र अजय ने बताया कि वह खेत में लगे धनिया सिंचाई को लेकर कुएं में मशीन लगाने शुक्रवार को 3 बजे पहुंचा। कुएं में पाइप डालते समय करैत पर नजर पड़ी। आहट सुनकर सांप पानी में ऊब डूब करने लगा। सांप को पानी में तैरते मशीन छोड़कर शोर मचाया। जिसके बाद गांव के लोग जमा हुए। सांप को निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...