दरभंगा, मई 22 -- जाले थानाक्षेत्र के बिहारी गांव में दबंग प्रवृत्ति के लोगों की ओर से कुंआ और उसकी भूमि का अतिक्रमण कर उस पर मकान और दुकान बना लिया गया था। उसका सीओ वत्सांक, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण और थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल की मौजूदगी में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ ने बताया कि कुंए और उसकी जमीन को खाली करने के लिए रतन झा के पुत्र अमर झा और कृपानंद झा के पुत्र अनिल झा को अंचल कार्यालय से तीन-तीन नोटिस भेजा गया था। बाबजूद इसके उक्त भूमि पर दोनों व्यक्ति जबरन अतिक्रमण कर बैठे हुए हुए थे। इतना ही नहीं कुएं का अतिक्रमित कर उसे भरकर उसकी भूमि पर दुकान और मकान बना लिया था। सीओ ने बताया कि कुंए की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बिहारी गांव के मदनमोहन झा ने अंचल कार्यालय में एक परिवाद दायर कर रखा था। सीओ ने बताया कि बुधवार को ...