धनबाद, मई 3 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तीसरा थाना क्षेत्र के कुइंया 5 नंबर में प्रबंधन और सीआईएसएफ ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापामारी की। छापामारी के दौरान कोयला चोर भाग खड़े हुए। वहां चल रहे अवैध उत्खनन स्थल की भराई कराई गई। बताते हैं कि पिछले कई दिनों से कॉलोनी के पीछे अवैध उत्खनन चल रहा था। यहां से कोयला को बोरों में भरकर बाहर भेजने का काम किया जा रहा था। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुहाने के भराई कर दी गई है। किसी भी हाल में अवैध उत्खनन नहीं चलने देंगे। छापामारी में सुरक्षा पदाधिकारी अतरी कुमार ठाकुर, मोहित अग्रवाल, सुभाष कुमार महतो, अशोक कुमार सिंह, केके वर्मा, मनोज ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...