अररिया, जून 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी साहु टोला के सत्संग मंदिर परिसर से रविवार को भगवती पूजा के अवसर पर भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकली। यह शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली। सत्संग मंदिर से रंग बिरंगे परिधानों में सजी 251 कुंवारी कन्या व महिलाएं कलश में जल भर सर पर लिए बाजार होते हुए बकरा नदी पहुंची। बकरा नदी में पूजा अर्चना कर कलश के जल को पानी में प्रवाहित कर दिया। फिर यहां से उसी रस्ते सत्संग मंदिर पहुंची। यहां पर प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान कुआड़ी बाजार का वातावरण भक्तिमय बना रहा। ढोल-नगाड़ों की मधुर धुनों, वैदिक मंत्रों की गूंज और कन्याओं की कतारबद्ध सुंदर प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में दिवाकर शाह, अमित शाह, नरेश शाह, संतोष शाह, अंजना देवी, भोला प्रसाद शाह, अनिल साह,ओम कुमा...