महोबा, दिसम्बर 20 -- कुलपहाड़।घर से गायब महिला का शव कुआं में मिलने से हड़कंप मच गया घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। कुलपहाड़ कोतवाली के ननवारा गांव निवासी 55 वर्षीय शांति देवी शुक्रवार को रात घर से निकल गई। सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो महिला का शव कुआं में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...