गिरडीह, अक्टूबर 5 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव स्थित एक कुआं से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की पहचान गावां के पिहरा पूर्वी पंचायत निवासी राजेंद्र राय के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद शव देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक बॉन्ड पेपर भरवा कर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया। परिजनों नें बताया कि राजेंद्र राय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए सम्भवत: कुआं में डूबने से राजेंद्र की मौत हो गयी होगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छ...