चक्रधरपुर, जुलाई 23 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी में कुआं में डूब कर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक 7 वर्षीय बच्ची का नाम दिव्या कच्छप है,उसके पिता का नाम जतरु कच्छप है।घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।घटना को लेकर दिव्या के पिता जतरु ने बताया की बुधवार को वो उसकी पत्नी पुकली और बेटी दिव्या खेत में काम कर रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसने बेटी दिव्या को घर जा कर खाना खाने के लिए कहा,जिसके बाद दिव्या अकेली ही घर की निकल गई। इसके बाद दोपहर दो बजे जतरु और परिवार के सभी लोग घर खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में खेत से लगभग आधा किमी दूर कुआं के.पास वे लोग हाथ पैर धोने रुके तो उन्होंने देखा की कुआं में कोई गिरा हुआ है। ज़ब जतरु ने कपड़ा देखा तो जाना की उसकी बच्ची ही कुआं में गिरी हुई है। इसके बाद आनन फानन में आस...