गढ़वा, जनवरी 15 -- गढ़वा। जिलांतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव में कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुलदूलवा गांव निवासी अनुज चंद्रवंशी का 20 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू चंद्रवंशी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि डब्ल्यू क्रिकेट खेलने जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में वह कुएं में नहाने लगा। नहाने के क्रम में वह कुएं में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कककको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...