गुमला, अगस्त 18 -- गुमला। थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव निवासी एतवा उरांव (60) की मौत शनिवार शाम कुआं में गिरने से हो गई। जानकारी के अनुसार एतवा अपने घर के कुएं से पानी भर रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पड़े। परिजनों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र बिंदेश्वर उरांव ने बताया कि उनके पिता पानी भरने गए थे, तभी हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...