पलामू, नवम्बर 16 -- तविश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना के नावाडीह कला ओपी क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर खुर्द गांव के कुआं में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गयी है। ग्रामीणों ने नाबालिग के शव को कुआं से बाहर निकाला।.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना शनिवार देर शाम की है। रमुना निवासी शिवलाल यादव का दस वर्षीय पुत्र पवन कुमार छिपादोहर खुर्द अपने मामा अनिल यादव यहां रहता था। पवन यादव शाम के समय पास में ही मौजूद एक कुआं में अचानक फिसलकर गिर गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे कुआं से बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में पवन को लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...