अमरोहा, दिसम्बर 31 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा में सोमवार शाम कुआं पूजन के दौरान डीजे पर डांस को लेकर लेकर युवकों में मारपीट हुई। मारपीट में गांव निवासी मोनू पुत्र लखपत घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर विवाद शांत कराया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...