गाजीपुर, नवम्बर 15 -- देवकली। राष्ट्रीय मानवाधिकार और महिला बाल विकास आयोग के जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी ने प्रमुख महासचिव डॉ. रवीन्द्र मिश्रा के निर्देश पर कुंवर राघवेन्द्र सिंह को गाजीपुर का जिला महासचिव नियुक्त किया। इस अवसर पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय कुसुमी कलां में आयोजित हुई, जहां माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व और अनुभव से संगठन और मजबूत होगा और जिले में जनहित कार्यों की गति बढ़ेगी। कार्यक्रम में जिला कार्य कारिणी विजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश यादव, जिला सचिव रूद्रमणि त्रिपाठी एडवोकेट सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...