उरई, फरवरी 19 -- उरई, संवाददाता। संगम जाने के लिए दुश्वारियों का सामना कर रहे यात्रियों की परेशानी मंगलवार को उस समय और बढ़ गई, जब रेलवे ने अचानक झांसी-कानपुर रेलमार्ग की कुंभ स्पेशल मेला ट्रेन रद्द दी। अचानक गाड़ी निरस्त होने से दिनभर यात्री स्टेशन पर भटकते रहे। यात्री सुबह के बाद जब प्रयागराज जाने के लिए स्शेशन पहुंचे तो अनाउंसमेंट सुनकर दंग रह गए। पता चला कि गाड़ी नहीं आएगी। सीधे गाड़ी प्रयागराज के लिए न होने से यात्री दिन भर परेशान हुए। मजबूरन उन्हें रोडवेज बस से संगम तक पहुंचना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को इस व्यवस्था पर जमकर कोसा। पिछले एक सप्ताह से कुंभ जाने के लिए उरई रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को हाथ खड़े कर दिए। दोपहर दो बजे आने वाली कुंभ मेला स्पेशल निरस्त रही। अचानक ट्रेन के रद्द होने स...