लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- तिकुनियां। कस्बे के मां सुथना देवी मंदिर पर महाकुंभ से लौटे बाबा महाकाल को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वह एक हाथ ऊपर खड़ा करके नौ सालों से तपस्या कर रहे बताए गए। सुथना देवी मंदिर के महंत बृजेश गिरि भी प्रयागराज महाकुंभ गए थे। तीन महीने बाद वापस लौटे महंत के साथ कई साधु-संत भी आए हैं। सोशल मीडिया पर चिमटा वाले नाम से प्रसिद्ध बाबा के शिष्य महाकाल भी आए हैं। वह नौ वर्षों से अपना एक हाथ ऊपर करके तपस्या कर रहे हैं। बुधवार सुबह संतों के देवी मंदिर पहुंचने पर कस्बे के रमेश गर्ग, शिवकुमार, अजय गर्ग टीटू, सुरेश अग्रवाल, पदम अग्रवाल, आशीष गर्ग, अशोक, सागर, शानू गुप्ता और नीरज मित्तल आदि ने उनको नगर भ्रमण कराया। इस दौरान बाबा मनजीत भारती और विनोद गिरि सहित अन्य संतां पर कस्बावासियों ने फूल वर्षा करके प्रणाम किया।

हि...