जमुई, फरवरी 25 -- कुंभ से लौटने के क्रम में मौत सिकंदरा। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी रंजीत सिंह के 24 वर्षीय एकलौता पुत्र सन्नी कुमार का कुंभ स्नान कर बाइक से लौटने के क्रम में बक्सर के जगदीशपुर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हलसी थाना क्षेत्र के मातासी गांव निवासी डीलर रामाश्रय सिंह वर्षो से सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में समस्त परिवार रह रहे हैं। रामाश्रय सिंह का पोता सन्नी कुमार पिता रंजीत सिंह पंजाब के अमृतसर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की अहले सुबह कुंभ स्नान कर अपने एक मित्र के साथ बाइक से लौटने के क्रम में बक्सर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल के समीप बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में सन्नी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ...