हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- हल्द्वानी। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के सत्याग्रह के दूसरे चरण में सोमवार को काठगोदाम मंडलीय कार्यालय पर धरना दिया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ललित चंद्र पांडे की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने निजी बसों की लूट बंद करने, कुंभ मेले के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 600 बसें उपलब्ध कराने और संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की। मंडलीय प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। पहले चरण में विधायकों को भी मांगपत्र दिए जा चुके हैं। धरने को प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, संरक्षक बीके शर्मा, महामंत्री रामप्रीत यादव समेत कुमाऊं के विभिन्न डिपो प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। नवनीत कपिल, मीना जोशी, भगवती पांडे सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...