समस्तीपुर, फरवरी 16 -- समस्तीपुर । Üकुंभ भी नहा लेगे और बेटा से भी मिलकर घर लौट आएंगे। यही बात कहकर ताजपुर प्रखंड के कोठिया वार्ड सात निवासी विजय साह अपनी पात्नी व नतिनी के साथ सड़क मार्ग से शुक्रवार को बस से घर से निकले थे। लेकिन शनिवार देर रात करीब एक बजे कोठिया स्थित घर में मोबाइल की घंटी बजते चीखने चिल्लाने की आवाज से लोगों की नींद खुल गईर्। सभी मनोज की घर पहुंचे। जहां पति पत्त्नी व उनकी नतिनी की मौत की सूचना मिलने के बाद सभी अवाक रह गये। गांव के लोगों ने बताया कि कुंभ स्नान को लेकर विजय साह व उनकी पत्नी काफी उत्साहित थीं। नितनी भी उनके साथ ही गयी थी। हालांकि नतिनी सुरूचि के पिता मनोज साह व उनकी पत्नी भी दिल्ली में ही रहकर काम करते थे। सूरूचि का घर मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर गांव में है। परिजनों ने बताया कि सभी बस से सकुशल दिल्ली पहु...