बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। कुंभ मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। एक दिन पूर्व की अपेक्षा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ। रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्रयागराज के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन से 700 यात्रियों ने टिकट कटाया है। लगभग 800 यात्री मनवर संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। मंगलवार को लगभग 150 लोगों ने ही प्रयागराज के लिए टिकट कटाया था। मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन शाम 04:38 बजे प्रयागराज से बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची। शाम 05:30 बजे के बाद वह बस्ती से रवाना हुई। शाम तक प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या 700 के पार पहुंच चुकी थी। जीआरपी व आरपीएफ के स्टॉफ यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए मदद कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...