लखीमपुरखीरी, जून 22 -- अमीर नगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई कुंभी चीनी मिल के प्रांगण में एक दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इकाई प्रमुख डॉ सुनील कुमार यादव ने योग के महत्व को मानव जीवन के लिए कितना जरूरी है। इस अवसर पर कुंभी चीनी मिल के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारीगण योग करते नजर आए। जिसमें अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, गन्ना विभाग के विभागाध्यक्ष चंद्रहास, मानव विभाग के प्रमुख सर्वेश मिश्रा सहित समस्त अधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...