पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। रामलीला मैदान में लक्ष्मण शक्ति, हनुमान भरत मिलाप, विभीषण- कुंभकरण संवाद, कुंभकरण वध व पुतला दहन लीला का सजीव मनमोहक मंचन किया गया। रामलीला के मुख्य अतिथि सुमन कंप्यूटर संस्थान के निदेशक सौरभ सक्सेना रहे। रासलीला में प्रमुख यजमान सर्राफा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल, महामंत्री शैली अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने ठाकुर जी और राधा रानी की भोग आरती की। लीला में दोनों सेनाओं में भयंकर युद्ध प्रारंभ हो जाता है। लंका की ओर से रावण पुत्र मेघनाद वानर सेना को हताहत करने लगा। तब प्रभु राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण मेघनाद को बाणों से हताहत करने लगे। उसने पीछे अदृश्य होकर एक वीरघातिनी शक्ति का प्रयोग लक्ष्मण पर किया जिससे लक्ष्मण मूर्छित हुए तभी भक्त हनुमान ने उन्हें गोद में उठाकर प्रभु के पास पहुंचे। सारी वा...