गंगापार, जुलाई 14 -- सावन की पहली बारिश के साथ ही कुंदौरा महादेव मंदिर भक्ति और आस्था की अग्नि-ज्योति से प्रज्वलित हो उठा है। सावन के पवित्र माह में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है व वातावरण में भक्ति की सुगंध घुल गई है। जलाभिषेक के इस पुण्य अवसर श्रद्धालु सुबह तड़के गंगाजल से भरे कांवर लेकर मंदिर पहुंचते हैं व शिवलिंग का विधिवत जलाभिषेक करते हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार को भोलेनाथ को जल चढ़ाने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। मंदिर को इस अवसर पर फूलों की माला और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक हर कोना दिव्यता से आलोकित है। रात में मंदिर की जगमगाहट और भक...