चतरा, नवम्बर 6 -- कुंदा, प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार कुंदा थाना में बुधवार को नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई आवेदन आए, जिनमें मारपीट, घरेलू मामले, जमीनी विवाद और गाली-गलौज जैसे कई मामले शामिल थे। इन मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से निष्पादन किया गया। अधिकार मित्र अजित कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को बाल मजदूरी, नशा उन्मूलन और नारी उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूक किया। विधिक शिविर में एएसआई श्रीकांत पांडे, एवं पंचायत भवन मे अमलेश अमलेश यादव, किरण कुमारी, मुन्ना दास, संजय चौधरी समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...