चतरा, जून 8 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। कुन्दा में चोरों ने ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। चोरों ने थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुन्दा गांव निवासी नकुलदेव यादव उर्फ नकुल यादव के घर के बाहर से सुबह लगभग नौ बजे बाईक चोरी कर ले गए। नकुल यादव ने बताया कि घर से निकाल कर दरवाजा के पास बाइक को सुबह में खड़ा किया और लगभग दस बजे जब बाइक को धूप से छाया में लगाने के लिए गया तो मेरी बाइक गायब थी। चोरी गई बाइक का नम्बर जेएच13ए 5876 हीरो स्पलेंडर प्लस हैं। ईस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में मामला दर्ज करने के लिये आवेदन दिया हैं। वही इस मामले में पुलिस सीसी टीवी को खंगाल रही है, जिससे बाईक चोरों तक पहुंचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...