चतरा, मार्च 17 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कपड़ा व्यवसायी से लुटेरों ने हथियार के बल पर बीस हजार रुपये लूट लिये। थाना क्षेत्र में लूट-पाट व चोरी की घटना आम सी हो गयी है। इस घटना से राहगीर से लेकर व्यवसाय तबके के लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही है। शनिवार शाम करीब 7:15 बजे पिंजनी से भौरुडीह मुख्य सड़क स्थित पुल के समीप अज्ञात पांच नकाबपोश लुटेरों ने सप्ताहिक हाट बाजार से घर लौट रहे मदारपुर गांव निवासी व्यवसाय चंद्रशेखर यादव को अगवा कर मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर जंगल मे ले जाकर पहले उनके साथ बेहरमी से मारपीट की उसके बाद नकद 20 हजार समेत कपड़ा भी लूट लिया है। व्यवसाय के हाथ व पैर में गम्भीर चोट आयी है। जिसका प्राथमिक उपचार पीएचसी कुंदा में किया गया। व्यवसाय ने बताया कि पिंजनी बाजार से वापस घर लौट रहे थे। अचानक पुल के समीप से पांच लोग नकाबपोश भेष में ...