चतरा, फरवरी 23 -- कुंदा, प्रतिनिधि। सदियों से लग रहा पशु मेला का विधायक जानर्दन पासवान ने पहली बार फीता काटकर शुभारंभ किया। वही स्थानीय लोगो ने कहा की मेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, इसमें वे अपने पशुओं को बेचने और खरीदने के साथ-साथ अन्य सामानों की भी खरीदारी करते है। इस मेले में विभिन्न प्रकार के पशुओं की खरीद-फरोख्त की जा रही है, गाय, भैंस, बकरी समेत अन्य पशुओ का मेला मे खरीद बिक्री की जा रही हैं, साथ ही लोगो ने कहा कि वैसे तो मेला का आयोजन सदियों से होते आ रहा लेकिन मेला का उदघाटन किसी विधायक ने पहली बार किया है। वही विधायक जानर्दन पासवान ने मेले के उदघाटन के अवसर पर कहा कि यह मेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, इसमें किसनो को पशुओं को बेचने व खरीदने का अवसर स्थनीय स्तर पर मिलता है। उन्होंने मेला म...