मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- नगर में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों को गंभीर चिंता में डाल दिया है। रविवार देर शाम कुन्दरकी नगर के 25 वर्षीय शिवांश की अचानक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवांश सोमवार को नाश्ता करके आराम कर रहे थे, दोपहर के समय शिवांश के परिजन उसे खाना खाने के लिए कहने गए तो शिवांश नही उठा, परिजन तुरंत उसे नज़दीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से हार्ट अटैक का मामला प्रतीत होता है। नगर व आस-पास क्षेत्र में सप्ताहभर में पांच मौतें हो चुकी हैं, जिनमे एक महिला भी है। स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार कम उम्र में हार्ट अटैक के मामलों में हाल के समय में तेजी आई है, जिसके पीछे अनियमित जीवनशैली प्रमुख कारण हैं। युवक की मौत से परिवार में को...