मुरादाबाद, जनवरी 23 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर अज्जु में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला के साथ सरेआम चौराहे पर मारपीट की गई। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गांव कुतुबपुर अज्जु निवासी एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के मुताबिक शुक्रवार सुबह वह अपने ससुर रनवीर सिंह को देखने गई थी। उसी दौरान उसने देखा कि गांव का उमंग ठाकुर उसके ससुर के साथ मारपीट कर रहा है। आरोप है जब महिला ने इसका विरोध किया और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उमंग के साथ मौजूद खुशीरा...