मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- थाना क्षेत्र के गांव इम्ररपुर उधो में गेहूं के निकासी के दौरान गेंहू मशीन अन्ध जाने से मशीन का टावर फट गया। हादसे में दो किसानों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के मुरादाबाद भेज दिया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कुंदरकी क्षेत्र के इम्ररपुर उधो के रहने वाले छोटे और मेहंदी व कई लोगों ने गांव के सरकारी पट्टे की जमीन पर साजे में गेहूं की फसल लगाई थी। शनिवार को छोटे और मेहंदी हसन ने गेहूं की निकासी के लिए गांव की ग्रीषचन्द की कटर मशीन निकासी के बुलाई थी। दोहपर 12 बजे के लगभग निकासी का काम चल रहा था। देर रात बारिश होने से गेंहू की लाक गीली हो गई। निकासी के दौरान छोटे मशीन में मुट्ठा लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान गेंहू का लाक गीला होने के कारण मशीन पूरी तरह अन्ध गई। मशीन पर अधिक लोड होने के कारण ...