मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे पर कुंदरकी बाईपास पर कंटेनर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कन्टेर चालक घायल हो गया। मुरादाबाद- अलीगढ़ नेशलन हाइवे पर दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जानकारों ने बताया कि कंटेनर मुरादाबाद से आ रहा था, वहीं बिलारी की ओर से ट्रक आ रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गई।इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कंटेनर चालक देवेंद्र घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...