मुरादाबाद, जनवरी 25 -- थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर स्थित बाजार में रविवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला खुलेआम देसी बंदूक लहराती नजर आई। दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। बताया जा रहा वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पहचान नेहा पत्नी रईस के रूप में हुई है। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि महिला बाजार में बेखौफ होकर देसी बंदूक लहराती हुई पुलिस के सामने भी नजर आई। सूचना मिलते ही मैनाठेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अवैध देसी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला के पास हथि...