बागेश्वर, अक्टूबर 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन शाखा बागेश्वर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व की कार्यकारिणी का दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर संघ के संरक्षक बसंत भट्ट ने पुरानी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की। इसके बाद नई कार्यकारिणी गठित की गई। यहां कुंदन प्रसाद अध्यक्ष तथा गौरव कुमार सिंह को महामंत्री बनाया गया। सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सोमवार को एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव का ऐलान किया। इसी क्रम में संघ के लिए उपाध्यक्ष सुनील पांडे, महिला उपाध्यक्ष ललिता गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजन जोशी, संरक्षक बसंत भट्ट, प्रवक्ता तनुज अवस्थी, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह गड़िया को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जबकि प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में मनोज गोस्वामी...