मुजफ्फर नगर, मार्च 1 -- कुंदकुंद जैन महाविद्यालय में भौतिकी की एवं रसायन विभाग के द्वारा इंटर्नशिप एवं करियर डेवलपमेंट विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज के सचिव मुकेश जैन एवं प्राचार्य प्रोफेसर रीना ने किया। जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया की इंटर्नशिप करियर डेवलपमेंट में एक अहम भूमिका निभाती है, इसके द्वारा छात्रों को अपने क्षेत्र के अनुभवों से जोड़ने का मौका मिलता है। रोजगार पाने में मदद मिलती है, नए कौशल सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर कॉलेज के सचिव मुकेश कुमार जैन ने कहा की इंटर्नशिप करियर क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने में सहायक है और उन्होंने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करने जा रही है जिसमें विद्यार्थियों को अपना रिज्यूम, ईमेल बनाना आदि विषय सिखाए जाएंगे जो भविष्य म...