मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- शुक्रवार को कुद-कुद जैन पी जी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वरोजगार व कौशल विकास के प्रशिक्षण के आयोजनों की श्रृंखला में हस्तनिर्मित सजावटी सामग्री पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ एवं मिशन शक्ति इंचार्ज डॉ. सपना जैन ने की। संयोजिका गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा पुण्डीर सिंह रहीं। कार्यशाला में सजावटी सामग्री को बनाने का प्रशिक्षण डॉ स्वेता मलिक, डॉ पारुल शर्मा, श्रीमती एकता राजपूत ने दिया। कार्यशाला में विभाग की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को कार्डबोर्ड रंगोली, मटका डेकोरेशन, स्वागत हेतु कृत्रिम पुष्पों द्वारा निर्मित पुष्प सज्जा कला एवं बुके निर्माण करना सिखाया गया। पारुल की कार्डबोर्ड रंगोली ने, वंशिक...