रामपुर, अक्टूबर 7 -- टांडा संवाददाता। डॉ भीमराव अंबेडकर फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में,, कुंडेश्वरी की टीम ने स्वर्ग फॉर्म से तीन एक के गोल के अंतर से मैच जीत कर, अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार द्वारा किया गया था। खेले गए मैच के पहले हाफ के पांचवें मिनट में कुंडेश्वरी के सेंटर फॉरवर्ड नरेंद्र कुमार ने पहला गोल किया। दूसरे हाफ के खेल में कुंडेश्वरी के अमन वर्मा ने निरंतर दो गोल किए। खेल के अंत में स्वर्ग फॉर्म के खिलाड़ी रौनक ने एक गोल कर जीत के अंतर को कम किया। कुंडेश्वरी ने तीन, एक के गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कुंडेश्वरि के खिलाड़ी दो गोल करने वाले अमन को जहीर ज़िया द्व...