गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना रोड के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय 11 कुंडीय हवन किया गया। इसमें समाज की शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए प्रार्थना की गई। इसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा भाग लिया गया और शांति, सहयोग और समाज की भलाई की कामना की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल डॉ. किरण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने स्कूल परिसर में संस्थापक द्वारा लिखित पुस्तक का भी लोकार्पण किया। इसका उद्देशय भविष्य की पीढ़ी को साथ मिलकर प्रार्थना करने और सामूहिक जिम्मेदारी की संस्कृति का अनुभव कराना था। स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्कूल समुदाय को एक साथ आने और अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को समझने का मौका देते हैं। यह सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नही...