देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा मोड़ के पास से रविवार को एक 28 वर्षीय दिव्यांग मजदूर ज्योतिष कुमार का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है। नगर के चंदाजोरी निवासी अपहृत युवक के पिता ने सोमवार दोपहर कुंडा थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि ज्योतिष मजदूरी का काम करने कुंडा गया था। काम खत्म होने के बाद वह पैदल घर लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी ने उसका अपहरण कर लिया। यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...