देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर कुंडा देवघर में रविवार 16 नवंबर को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया जाएगा। सप्तशक्ति संगम की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की शनिवार को की गई। उसमें मुख्य रूप से सप्तशक्ति संगम की प्रांतीय प्रमुख डॉ.पूजा, विद्यालय की सचिव डॉ. भारती प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि गायत्री मिश्रा तथा महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु मंदिर मधुपुर की आचार्या किरण राय व विभाग प्रमुख सुरेश मंडल व प्रधानाचार्य मुकुल कुमार ने बारी-बारी से विभागवार तैयारियों की समीक्षा की, ताकि सप्तशक्ति संगम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...