प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। एक नामचीन कंपनी घी का रैपर लगाकर नकली घी बेच रहे तीन दुकानदारों के दुकान से भारी मात्रा मे नकली घी बरामद हुआ है। पुलिस ने घी कंपनी के एरिया मैनेजर की तहरीर पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया। बरामद नकली घी को जब्त कर सील कर दिया, मामले को लेकर चर्चा रही। कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने पुलिस टीम, एसओजी टीम और कंपनी के एरिया मैनेजर के साथ मंगलवार शाम करीब छह बजे बाबूगंज बाजार में छापामारी की। एक स्टोर के प्रो. धर्मेन्द्र कुमार केसरवानी की दुकान, एक अन्य किराना स्टोर के प्रो. सोनू साहू के अलावा एक अन्य दुकान के प्रो.रोहित साहू निवासी बाबूगंज बाजार के दुकानों से नामचीन घी का रैपर लगाकर नकली घी के एक किली, 500 ग्राम, दो सौ ग्राम, 100 ग्राम के पैक बरामद हुए। जि...