प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- कुंडा, संवाददाता। आजाद नगर बाबागंज के मैदान पर आयुष सिंह के निर्देशन में चल रहे 11 दिवसीय कुंडा ग्रामीण लीग का फाइनल मुकाबला भदरी और भुलसा के बीच खेला गया। भदरी ने रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से भुलसा को हराकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में 30 टीमें कुंडा, बाबागंज, बिहार और एक टीम होलागढ़ प्रयागराज, एक टीम सहोदरपुर प्रतापगढ़ ने प्रतिभाग किया। फाइनल में पहुंची भदरी के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। भुलसा के ओपनर बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदरी के बल्लेबाज 80 रन पर छह विकेट गंवा दिए। शनि और पवन की जोड़ी ने सातवें विकेट पर 55 रन जोड़कर रोमांचक बना दिया। दो विकेट रहते 159 रन बनाकर भुलसा की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। आयोजन समिति ने विजेता को ...