प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- सात अवैध होटल संचालकों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। सभी से एक सप्ताह में अभिलेख कोतवाली में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। कुंडा नगर पंचायत के अलावा आसपास के बाजारों मनगढ़, मन्नान की बाजार, बाईपास पर होटल संचालित हैं। इसमें आएदिन प्रेमी जोड़ों के ठहरने की चर्चा होती है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने चार दिन पहले चार होटलों को सील कर दिया था। गुरुवार को नगर और आसपास के सात होटलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर एनओसी समेत अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि सात होटल संचालकों को नोटिस देकर सात दिन के भीतर अभिलेख मांगे गए हैं। न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...