देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में साइबर अपराध की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कुंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव के सुनसान ठिकाने में साइबर क्राइम संचालित होने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, चांदडीह गांव के एक घर में बाहरी लोगों की आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद थानेदार के नेतृत्व में टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद युवक घबरा गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली, जिसमें साइबर अपराध में प्रयुक्त कई मोबाइल फोन, अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड तथा अन्य इलेक्ट्...