प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- कुंडा, संवाददाता। सुबह से तेज धूप और उमस भरी भीषण गर्मी के बाद दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाए और बूंदाबांदी शुरु हुई। एक बजे के बाद बरसात शुरू हुई तो काफी देर तक झमाझम बारिश होती रही। बरसात के चलते सीएचसी, ब्लॉक, रोडवेज बस स्टेशन, तहसील आदि सरकारी संस्थानो में पानी भर गया। नगर के खैराती रोड के साथ ही मेन रोड पर भी निर्माणाधीन नालों के आसपास जल भराव रहा। बैंक आफ बड़ौदा के सामने जल भराव होने से बैंक आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कते झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...