देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। कुंडा थाना के कुंडा गांव में शनिवार को एक युवक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया, हालांकि पुलिस को देख आरोपी ने पिस्टल झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस टीम को झाड़ियों और गड्ढों में फेके गए पिस्टल ढूंढने में घंटों लग गए। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर कुंडा कस्बे के समीप एक युवक को पिस्टल के साथ देखा गया। चश्मदीदों के अनुसार युवक पिस्टल खुलेआम हाथ में लहराकर आसपास के लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। उसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने से एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा। भागने के दौरान पिस्टल झाड़ी और गड्ढे की ओर फेक दिया। पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया। पूछताछ के लिए उसे कुंडा ...