देवघर, जुलाई 2 -- - गोली मारने के बाद अपराधियों ने कमर में अटकायी लोडेड पिस्टल - 99 डिसमिल भू-खंड को लेकर लंबे समय से चला आ रहा था विवाद देवघर, प्रतिनिधि कुंडा मोड़ पर बुधवार रात करीब 9 बजे जमीन विवाद और रंगदारी को लेकर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। मृतक 18 वर्षीय दिनेश कुमार मूल रूप से थानांतर्गत देवघर हवाई अड्डा के पास पदमपुर गांव का रहने वाला है। हालांकि इन दिनों अपनी नानी के घर करनीबाग मोहल्ला में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, 99 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उस जमीन पर कब्जा और दलाली को लेकर कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी थी। बुधवार को उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दिनेश की बहन किरण देवी ने बताया कि उसका भाई पहले से ही सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण शारीरिक रूप से कमजोर था। बुधवार रात वह साइकिल से दव...