देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना पुलिस टीम सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र में नोटिस तामिल करने पहुंची। यह कार्रवाई एक पूर्व दर्ज मामले से संबंधित थी, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया। पुलिस टीम द्वारा संबंधित व्यक्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस सौंपा गया। बताया जा रहा है कि मामला गंभीर जांच से जुड़ा है, जिसकी वजह से नगर थाना ने कुंडा क्षेत्र में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में कुंडा क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है और कई मामलों में छानबीन चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...