देवघर, अप्रैल 3 -- देवघर प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के झारखंडी गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व शाम करीब 6 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन नाबालिग का पता नहीं चला। कुछ दिन बाद, ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गांव के ही एक युवक ने शादी के इरादे से भगा लिया है। जानकारी के बाद कुंडा थाना में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...