देवघर, मार्च 2 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-मधुपुर सड़क किनारे तितमोह गांव के समीप जंगल की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के हरे-भरे पेड़-पौधे झुलस गए और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ। आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग डर गए। अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मेहनत से काबू पाया। आग बुझाने में टीम को काफ़ी समय और श्रम लगाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक आग की वजह का पता नहीं चल पाया था। पुलिस को आशंका है कि आग असामाजिक तत्वों द्वारा जान-बूझकर लगाई गई होगी। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग के कारणों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्द मामले की पूरी जानकारी सा...