देवघर, अक्टूबर 29 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तीन अलग-अलग घरों से चोरों द्वारा लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली गयी है। पीड़ितों ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पहली घटना जगदंबा कॉलोनी, ठाढ़ी दुर्गा मंदिर के पास हुई। 37 वर्षीय राजीव कुमार अपने परिवार के साथ गांव गए थे। 25 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा है। देवघर लौटने पर देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी और संदूक के ताले टूटे थे। चोरी गए सामान में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, लॉकेट, चांदी की पायल और नथिया, लगभग 10 हजार रुपए नकद और नये कपड़े शामिल हैं। वहीं शास्त्री नगर, ठाढ़ीदुलमपुर में नेपाली मांझी के घर 25 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 3-4 लाख रुपए मूल...