देवघर, सितम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में 15 दिनों पूर्व आपराधिक योजना बनाते गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। मामले में एक नामजद सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार अज्ञात अपराधियों की पहचान की जा रही है। बता दें कि कई अपराधी मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने छापेमारी कर एक पिस्टल, जिंदा गोली के साथ एक चार पहिया के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...