जामताड़ा, अगस्त 5 -- कुंडहित,प्रतिनिधि। दिशोम गुरु,राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी के असामयिक निधन की खबर पाकर सोमवार को कुंडहित में शोक की लहर दौड़ गई। प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों से तमाम सार्वजनिक स्थानों पर लोग दिशोम गुरु को याद करते दिखे। वहीं कुंडहित प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ जमाले राजा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों ने शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर बीडिओ ने बताया कि सरकार द्वारा 3 दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इधर सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया...